जानिए IPhone 7 को टक्कर देने भारत में आया गूगल पिक्सल फोन, आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की स्मार्टफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि आज से भारतीय मार्केट में गूगल पिक्सल फोन उपलब्ध होंगे। Google के नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL फोन।
- गूगल पिक्सल फोन की बैट्री सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे तक चल सकती है।
- पिक्सल में 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह कैमरा कम रोशनी में शानदार तस्वीरें ले सकता है।
- यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस पर चलेगा और अपडेट भी अपने आप हो जाएगा।
- पिक्सल के दोनों मॉडल्स में 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है।
- पिक्सल फोन के दो साइज हैं। 5 इंच और साढ़े पांच इंच।
- सिल्वर और ब्लैक के अलावा ब्लू रंग भी है। लेकिन ब्लू कलर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
- गूगल ने खास हार्डवेयर 3-डी हेडसेट यानी वर्चुअल रिएलिटी किट लॉन्च किया है।
- Pixel में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन होगा।और Pixel XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा।
- गूगल अपने कस्टमर्स को इस फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दे रहा है। पिक्सल नाम से पहले भी कंपनी हार्डवेयर बनाती है।
- पहली बार गूगल ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों खुद बनाए हैं। स्मार्टफोन में 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है।